भोपाल ।   अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिलों में कांग्रेस के सहयोगी संगठनों की तैयारी की समीक्षा प्रदेश कांग्रेस करेगी। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने तीन नवंबर से जिला प्रभारी और सह-प्रभारियों की बैठक बुलाई है। इन पदाधिकारियों से जिला और ब्लाक स्तर पर महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग की इकाइयों के गठन, मतदान केंद्र स्तर पर गतिविधियां, बूथ, मंडलम और सेक्टर समितियों के गठन आदि की जानकारी ली जाएगी। इसके आधार पर संगठन स्तर पर परिवर्तन भी किए जाएंगे। बता दें, प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जिला, ब्लाक और मतदान केंद्र स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए सहयोगी संगठनों को कार्यक्रम दिए हैं। युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग को मतदान केंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं का दल बनाना है। युवा कांग्रेस ने 'एक बूथ-दस यूथ" का कार्यक्रम हाथ में लिया है तो महिला कांग्रेस स्थानीय कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर रही है। संगठनों के इन कामों के साथ जिला और ब्लाक इकाइयों के कामकाज का भी आकलन करवाया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला प्रभारियों को दी है। इनकी सहायता के लिए सह-प्रभारी भी बनाए गए हैं। इन्हें पार्टी के सभी सहयोगी संगठनों की गतिविधियों का आकलन करके सुझाव सहित रिपोर्ट देनी है। रिपोर्ट के आधार पर निष्क्रिय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा। मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि संगठन को चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। जिलों में कितना काम हुआ, इसकी समीक्षा जिला प्रभारियों की बैठक में होगी।