नई दिल्ली । देश में महामारी कोरोना के वायरस ने एक बार फिर हमला तेज कर दिया है। बीते 24 घंटे में कोविड के 12608 नए मरीज़ मिले हैं। बुधवार के मुकाबले आज करीब साढ़े तीन हज़ार ज्यादा केस आए हैं। भारत में बुधवार को कोविड-19 के 9,062 नए मामले सामने आए थे। सक्रिय केस की संख्या अब 1,01,343 पर पहुंच गई है। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी पर है।  दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आये जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर करीब एक पखवाड़े बाद 10 प्रतिशत से नीचे आ गई। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण दर कम होकर 9.92 फीसदी पर आ गई। दिल्ली में कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,88,391 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,400 हो गई।
उधर मुंबई में भी कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को यहां कोविड के 975 नए मामले दर्ज किए गए। ये 1 जुलाई (978) के बाद से सबसे अधिक केस हैं। शहर में मंगलवार की तुलना में बुधवार को मामलों में लगभग 100 प्रतिशत का उछाल देखा गया। महाराष्ट्र के 55 फीसदी नए केस मुंबई से ही आए हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के मुताबित मुंबई में 65 प्रतिशत से अधिक सैंपल में ऑमिक्रोन के बीए.2.74, बीए.2.75 और बीए.2.76 पाए गए हैं।
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई वहीं 191 नये मामले सामने आये हैं। सवाई माधोपुर, जयपुर और श्रीगंगानगर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9596 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को राज्य में 191 नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने से राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,02,114 पहुंच गई वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4131 हो गई है। राज्य में मिले कोरोना वायरस संक्रमित 191 नये मरीजों में 75 जयपुर में, 27 उदयपुर में, 24 प्रतापगढ़ में 13 अलवर में और 11 जोधपुर के मरीज शामिल हैं।