बस्तर के बीजापुर जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इस आफत की बारिश ने एक बार फिर जिले में बाढ़ जैसे हालात निर्मित कर दिए हैं। बीजापुर-भोपालपटनम नेशनल हाईवे 163 समेत अंदरूनी इलाके के कई गांवों में पानी भर गया है। पुलिस थाना से लेकर CRPF कैंप में भी घुटनों तक पानी भर गया है। जवान जरूरत का सामान लेकर बाहर निकल रहे हैं। जिले के एक गांव में 50 से ज्यादा मवेशी भी बह गए हैं। इधर, प्रशासन ने राहत दल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बस्तर के कई और जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है

संभावना है कि बस्तर संभाग के कम से कम चार जिलों में मूसलाधार बरसात होगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं बस्तर जिले में भी भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है।