भोपाल । जमीन विवाद से परेशान एक किसान गांव से राजधानी आकर फिर पानी की टंकी पर चढ गया है। इससे पहले भी वह अपने परिवार के साथ भोपाल आकर तीन-चार बार पानी की टंकी पर चढ़कर न्‍याय की गुहार लगा चुका है। हम बात कर रहे हैं रायसेन जिले के रहने वाले रितेश गोस्वामी की जो अपने जमीनी विवाद के कारण बेहद परेशान है। वह अपने बेटे के साथ टीटी नगर में स्‍थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गया है। उसका कहना है कि प्रशासन और पुलिस हमेशा उसे भरोसा दिलाती है कि उसकी जमीन को कब्जे से मुक्त कर उसे वापस दिलाया जाएगा, लेकिन यह भरोसा पूरा आश्वासन निकलता है और कुछ नहीं। बता दें कि इससे पहले रितेश गोस्‍वामी अपने परिवार के साथ एक बार होशंगाबाद रोड स्‍थित दानिश नगर में और दो बार चेतक ब्रिज के पास कस्‍तूरबा नगर में पानी की टंकी पर चढ़ चुका है। टीटी नगर एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि रितेश का गोस्वामी का परिवार रेहती रायसेन में पानी की टंकी पर दो दिन से चढ़ा हुआ था। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर सोमवार शाम को उनको नीचे उतारा और एक बार फिर पूरे मामले में उनको वस्‍तुस्थिति बताई गई थी। उसके बाद रितेश भोपाल आया और पानी की टंकी पर चढ़ गया है। उसके साथ उसका बेटा अभिनव भी है। सूचना मिलने पर पुलिस व नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंच गया है। उसे टंकी से नीचे उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं। उससे लगातार बातचीत कर क्या बताया जा रहा है कि किसी भी बात को प्रशासन के सामने लाने का यहां उचित तरीका नहीं है। उसे पानी की टंकी पर चढ़कर इस तरह से जान को जोखिम में डालने का कोई हक नहीं है। नगर निगम व प्रशासन के अधिकारी लगातार उससे बातचीत कर नीचे उतर आने की समझाइश दे रहे हैं, लेकिन रितेश अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। उसका कहना है कि हर बार की तरह पुलिस और प्रशासन उसे नीचे उतरवाकर वापस अपने घर भेज देती है और उसकी जमीन माफियाओं के कब्जे में रह जाती है। इसलिए वहां इस बार न्याय मिलने के बाद ही नीचे उतरेगा। भोपाल नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंच गई हैं। टंकी के आसपास सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं, अगर वहां कोई आत्मघाती कदम उठाता है तो उसे सुरक्षित बचाया जा सके।