स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 7-6 (4), 6-3 से हराकर रियो ओपन क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। एक समय दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल रहे 38 वर्षीय वर्डास्को लगातार चोटिल रहने के कारण अब 172वें स्थान पर खिसक गए हैं। यह 2019 के बाद से एटीपी 500 टूर्नामेंट में उनकी पहली जीत है। वह अगले दौर में अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया से भिड़ेंगे। कोरिया ने एक अन्य मैच में चिली के पांचवीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन 6-2, 6-0 से हराया। आठवीं वरीयता प्राप्त अल्बर्ट रामोस विनोलास भी आगे बढ़ने में सफल रहे। उन्होंने अर्जेंटीना के जुआन लोनडेरो को 6-3, 6-4 से शिकस्त थी। स्पेन के इस खिलाड़ी का अगला मुकाबला हमवतन पाब्लो एंडुजार से होगा। अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस ने कोलंबिया के डेनियल गैलन को 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। अब उनका सामना स्पेन के 18 वर्षीय कार्लोस अल्कराज से होगा। इटली के छठी वरीयता प्राप्त लोरेंजो सोनेगो ने सर्बिया के लास्लो जेरे को 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। उन्हें अब सर्बियाई मिओमिर केकमानोविच से भिड़ना है। इटली के अन्य खिलाड़ी फैबियो फोगनिनी ने अर्जेंटीना के फेसुंडो बैगनिस को 6-2, 6-4 से हराया। उनका सामना अब चौथी वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बुस्टा से होगा।