सिडनी । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान छोड़ने वाले बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। हॉग ने खेल के प्रति विराट के समर्पण की तारीफ करते हुए कहा है कि वह खेल के एक सच्चे एम्बेसडर हैं और उन्हें भारत के कप्तान के रूप में आगे बढ़ने के लिए याद किया जाएगा। शाबाश विराट कोहली, आपने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अगला कप्तान ठीक है उसके पास देने के लिए बहुत कुछ है। उनके पास इस जगह को भरने के लिए बड़ी जगह है। साथ ही कहा कि विराट की एक चीज जो मुझे पसंद है, वह यह है कि जब उन्होंने कप्तानी संभाली, तो उनके दिमाग में एक बात थी और वह थी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना और उन्होंने ऐसा ही किया। उन्होंने इसे अनुशासन, जुनून, शारीरिक और प्रदर्शन के लिहाज से मानकों को स्थापित किया। जिस तरह से उन्होंने अपने को मैदान पर और बाहर दोनों जगह संचालित किया और हमेशा ही अपनी टीम को पहले रखा वह सराहनीय है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को पहले अपने प्रदर्शन से ऊपर रखा। यह बात सबसे अहम स्थान रखती है। इससे पहले दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भी विराट की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को जिस प्रकार आगे बढ़ाने में योगदान दिया है उसके लिए क्रिकेट जगत उनका हमेशा आभारी रहेगा।  टेस्ट क्रिकेट को ऐसे ही समर्थन की जरुरत है।