दुनिया के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शरत और साथियान के अलावा कोई अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ी शामिल नहीं है जबकि महिला एकल में मनिका के अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों को इस सूची में जगह मिली है।स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की नवीनतम रैंकिंग में महिला एकल में 10 स्थान की छलांग के साथ कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंकिंग हासिल की। वहीं जी साथियान 34वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं। अनुभवी अचंता शरत कमल भी एक स्थान के फायदे से 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं। नवीनतम रैंकिंग में अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है।