मैक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है। विश्व नंबर तीन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मेन्स डबल्स के मैच के दौरान अपना आपा खो दिया और अपने टेनिस रैकेट से अंपायर की कुर्सी पर हमला कर दिया। ज्वेरेव ने लगातार कई बार उस चेयर पर वार किया। इसके बाद टेनिस प्रशासन ने उन पर कार्रवाई करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। 
मेन्स डबल्स मैच के दौरान ज्वेरेव का पारा चढ़ा
बुधवार को मेन्स डबल्स के मैच में ज्वेरेव ब्राजील के मार्सेलो मेलो के साथ कोर्ट में उतरे थे। इन दोनों का सामना फिनलैंड के लॉयड ग्लासपूल और हैरी हेलिओवारा से था। पहला सेट गंवान 6-2 से गंवाने के बाद ज्वेरेव और मेलो ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और सेट को 6-4 से जीता। इसके बाद ज्वेरेव और मेलो ने तीसरे और निर्णायक सेट को 10-6 से गंवा दिया। इसी से ज्वेरेव का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और गुस्से में रैकेट पटकते नजर आए।