बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना में शामिल नहीं करने के विरोध में रविवार को हवाई जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर जमकर हल्ला बोलते हुए नारेबाजी की। समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर बिलासपुर एयरपोर्ट की अनदेखी कर रहा है। क्योंकि, यहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने एयरपोर्ट को सुविधा देने के लिए इसे उड़ान योजना में शामिल करने की मांग भी की।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दो साल से केंद्र सरकार से एयरपोर्ट के विकास की लगातार मांग की जा रही है। इसे लेकर समिति की ओर से 3 साल से आंदोलन भी किया जा रहा है। एयरपोर्ट को उड़ान योजना में शामिल करने के बाद यहां महानगरों के लिए हवाई सुविधा मिलेगी। लेकिन, केंद्र सरकार जानकर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना में शामिल होने पर एयरलाइन कंपनी को VGF सब्सिडी मिलती है। ऐसा होने पर विभिन्न कंपनी नए सेक्टर में उड़ान शुरू करने के लिए प्रोत्साहित होगी। उड़ान योजना में शामिल न होने पर घाटा होने का खतरा होगा, जिसके कारण एयरलाइंस कंपनी यहां हवाई सुविधा के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।