हर दिन किसी न किसी कालोनी में बिजली आपूर्ति  हो रही बंद


भोपाल । बिजली कंपनी भीषण गर्मी के दौरान बिजली की लाइनों का मेंटेनेस कर रही है। इस गर्मी में लोगों को पांच से छह घंटे की कटौती का झटका झेलना पड़ रहा है, इससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। हर दिन किसी न किसी कालोनी में बिजली आपूर्ति बंद हो रही है, लेकिन ट्रिपिंग कम नहीं हो रही है। दिनभर ट्रिपिंग जारी है। लाइनें लोड सहन नहीं कर पा रही हैं। वर्तमान में बिजली बढ़ गई है, जिससे ट्रिपिंग हो रही है। इस ट्रिपिंग को कम करने के लिए बिजली कंपनी मेंटेनेंस कर रही है।
गौरतलब है कि इस बार राजधानी सहित प्रदेशभर में अभी से रिकॉर्डतोड़ गर्मी पडऩे लगी है। पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है। ऐसे में बिजली कटौती लोगों की परेशानी का सबब बन गई है।

यह कार्य किए जाते हैं मेंटेनेंस के दौरान:
बिजली कंपनी मेंटनेंस के दौरान पेड़ों की टहनियों को काटती है, यदि लाइन से टहनी से टकरा रही है तो उससे ट्रिपिंग व फाल्ट होते हैं। लाइन स्टाफ सबसे ज्यादा टहनी काटने पर ध्यान देता है। ट्रांसफार्मर का तेल बदला जाता है, क्योंकि एक साल में तेल कम हो जाता है, जिससे ट्रांसफार्मर खराब होने का डर रहता है। तेल बदलने से ट्रांसफार्मर गर्म कम होते हैं, ट्रिपिंग भी कम होती है। जंपर व फ्यूज तंग किए जाते हैं, यदि को लाइन झुक रही है तो उसे भी सीधा किया जाता है। पोलों को सीधा किया जाता है। मानसून के पहले इस तरह का मेंटेनेंस होता है। 33 केवी व 11 केवी लाइनों पर इस तरह के मेंटेनेंस अधिक किए जाते हैं। पावर ट्रांसफार्मर व वितरण ट्रांसफार्मर पर सुधार कार्य किया जाता है।

पूरे साल किया जाता है मेंटेनेंस
वैसे साल में दो बार मेंटेनेंस किया जाता था, लेकिन अब पूरे साल की व्यवस्था लागू कर दी है। सर्दियों में भी मेंटेनेंस किया जाता है, जिससे शहरवासियों को कटौती का अहसास नहीं होता है, लेकिन गर्मियों में कटौती अखर रही है। तीव्र लू के दौरान आपूर्त बंद होने से लोग बेहाल हो जाते हैं।