दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल को पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें चोट लगी और उन्होंने ब्रेक भी लिया, लेकिन चार घंटे 21 मिनट तक चले मैच में आखिरकार नडाल ने जीत हासिल की। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने आठवीं बार विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब रविवार को उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा। क्वार्टर फाइनल मैच में राफेल नडाल ने टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 के अंतर से मात दी। इस जीत के साथ ही नडाल ने अपने करियर ग्रैंड स्लैम के सपने को जिंदा रखा है। वो ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं, जबकि उन्हें करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने के लिए विंबलडन और यूएस ओपन जीतना होगा। क्वार्टर फाइनल मैच में नडाल पहला सेट हार गए थे और दूसरे सेट में उन्हें मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और चार घंटे 21 मिनट तक चले मैच में आखिरकार जीत हासिल की। मैच के बाद उन्होंने बताया कि उनके पेट में कुछ समस्या है।