भोपाल। शहर के बरखेड़ी रेल्वे ट्रैक पर एक युवक अपने दोस्तो के साथ मजाक करने के साथ ही उन्हे डराने के लिये ट्रैन को आता देख ट्रैक पर मस्ती करने लगा। ट्रैन पास आने पर उसने पटरी से हटने की कोशिश की लेकिन वो ट्रैन की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बैंक कॉलानी जहांगीराबाद मे रहने वाला 26 वर्षीय रोशन पानकर पुत्र मसूद अली फ्लिपकार्ट में डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था। बीते दिन वो अपने दोस्त राजू केवट की शादी मे शामिल होने के लिये अन्य दोस्त राजकुमार के साथ गया था। उन्होने वहॉ शराब पी थी। उसके साथ गये राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वो दोनो रात के समय वापस घर जा रहे थे। रास्ते मे जिंसी चौराहा पर उन्हे तारिक नाम का दोस्त मिल गया। बातचीत मे तारीक ने बताया की वो खाना खाने पुराने शहर के काजी कैंप इलाके जा रहा है। उसकी बात सूनकर रोशन ओर राजकुमार भी उसके साथ चले गए। तीनो ने नॉनवेज खाना खाने के के बाद रात करीब डेढ़ बजे वापस घर की ओर रवाना हुए थे। जैसै ही वो बरखेड़ी फाटक के पास पहुचे वहॉ रोशन ने बाइक चला रहे राजकुमार से लघुशंका आने की बात कहते हुए बाइक को रुकवाया ओर सड़क से अंदर जाकर पेशाब करने के बाद में वो फाटक पार कर अंदर रेलवे ट्रेक पर चला गया। जब दोस्तो ने उससे कहा कि वो वापस आये क्योकिं रात काफी हो गई है और घर जाना है। उनकी बात सूनकर रोशन हंसने लगा ओर रेल्वे ट्रैक पर चलने लगा। दोनो उसके पीछे गए तो वो पटरी पर आगे की ओर जाने लगा। तभी सामने से ट्रैन आती हुई नजर आने पर उन्होने उससे चिल्लाकर हट जाने को कहा लेकिन वो ट्रैन की तरफ बढ़ता रहा। दोस्तो ने बताया की वो उन्हे डराना चाह रहा था। और ट्रैन के नजदीक आने पर उसने छलांग लगाकर पटरी से हटना चाहा लेकिन ट्रेन के एक कोने से उसे जोरदार धक्का लगा। हादसे मे इसके सिर में घातक चोट आई ओर उसने दोस्तो के सामने ही दम तोड़ दिया। बताया गया है की रोशन पानकर को मकसूद ने गोद लिया था। कोचिंग पढ़ाने वाले मकसूद के बेटे की मानिसक हालत ठीक नहीं है। वहीं रोशन के परिवार वालो की हार्थिक हालात काफी तंग है। इसके चलते मकसूद ने रोशन को बचपन में ही गोद ले लिया था ओर उन्होंने रोशन को पढ़ाया लिखाया भी था। मर्ग कायम कर पुलिस हादसे मे आगे की जॉच कर रही है।