मास्को । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन के हालात काफी खराब हो चले हैं यहां के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अनुमान जताया कि रूस के साथ दो सप्ताह से अधिक की लड़ाई के दौरान उनके देश ने लगभग 1,300 सैनिकों को खो दिया है। जेलेंस्की ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे पक्ष ने लगभग 1,300 सैन्य कर्मियों को खो दिया है। उनका देश लड़ना नहीं चाहता था और इसे कागज पर उतारने पर जोर देगा।' 
उन्होंने एक विदेशी प्रेस पूल से कहा, ‘इस युद्ध के समाप्त होने के बाद हमें अब और नहीं लड़ना है। इसे गंभीर देशों, हमारे पड़ोसियों द्वारा प्रलेखित किया जाना चाहिए। इस दस्तावेज़ में हमारे देश के लिए सभी सुरक्षा गारंटी शामिल होनी चाहिए।'