15 साल के वेदांत त्रिवेदी ने की आत्महत्या

इंदौर : शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रहने वाले एक 15 साल के बच्चे ने इंस्टाग्राम चैट के बाद अपने घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस का इस मामले में शक तब गहराया जब मौत से कुछ समय पहले उसने अपने दोस्त को किए इंस्टा चैट डिलीट कर दिए थे.
चैट डिलीट होने के खुलासे के बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लेकिन इंदौर में ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले इंदौर के ही एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 13 साल के बच्चे ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेम में रुपए हार जाने के बाद इस तरह का कदम उठाया था.
मां के फोन से चलाता था इंस्टाग्राम
दरअसल, एरोड्रम थाना क्षेत्र के अहिल्या नगर में रहने वाले वेदांत त्रिवेदी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वेदांत 9th क्लास का छात्र था और वह पढ़ाई में काफी होशियार था. वहीं, घटना के समय उसके पिता राजेश पूजा पाठ का सामान खरीदने के लिए बाहर गए हुए थे और मां कुछ घर पर काम कर रही थी. पुलिस के मुताबिक वेदांत सोशल मीडिया चलाने के लिए अपनी मां के फोन का ही इस्तेमाल करता था. जब काफी देर तक कमरे से नीचे नहीं आया, तो मां उसे बुलाने पहुंची, जहां वह मृत मिला.
पुलिस ने मोबाइल किया जब्त, जांच जारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया के मुताबिक, '' पिता की सूचना पर एरोड्रम पुलिस मौके पर पहुंची और वेदांत के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि वेदांत सोशल मीडिया पर अपने एक दोस्त से लगातार बातचीत कर रहा था लेकिन जब मौत के बाद उस मोबाइल को चेक किया गया तो उसमें से मैसेज डिलीट थे. इसके आधार पर परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि दोनों के बीच कुछ ऐसी बात हुई है, जिसके बाद उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.''
क्या कहती हैं मानसिक रोग विशेषज्ञ?
नाबालिगों द्वारा आत्महत्या जैसे मामलों पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि बुखारिया ने कहा, '' नाबालिगों द्वारा जिस तरह से सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा रहा है उस पर लगातार निगाह रखनी चाहिए और इस दौरान यदि बच्चों के हाव-भाव मैं किसी तरह के कोई परिवर्तन नजर आए तो तुरंत उसकी काउंसलिंग करना चाहिए.''