बिलासपुर । मुंगेली पुलिस अधीक्षक डी.आर आँचला के कुसल मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोरमी   माधुरी धिरही एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पथरिया  एम.एम मिंज के दिशा निर्देश पर थाना लालपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बांधा के प्रार्थी शिव कश्यप पिता दुखीराम कश्यप उम्र 59 साल थाना लालपुर की 32 नग बकरी एवं 08 नग बकरा कीमत 130000 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर कोठा का ताला रात्रि में तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 23/22 धारा 457 380 भादवी का अपराध  पंजीबद्ध किया गया था थाना प्रभारी अमित कौशिक पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध  सरगांव थाना प्रभारी केसर पराग जरहागांव थाना प्रभारी भूपेन्द्र चंद्रा की संयुक्त टीम बना कर थाना पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अथक प्रयास  कर आरोपी रंजीत पात्रे पिता सौखिलाल ग्राम चिरौटी को पकड़कर पूछताछ कर मामले का सुराग लिया गया एवं रंजीत से 2200 रुपये नगदी तथा आरोपी नारायण राजपूत से 1200 रुपये नगदी एवं टाटा योद्धा पिकअप स्तमालसुदा  कीमत 5 लाख रुपये  का एवं मोहम्मद इरफान कुरैशी साकिन बिल्हा से 139500 रुपये चोरी किये गए बकरी की बिक्री रकम एवं 4 नग बकरी एवं 1 नग बकरा मौके से जप्त किया जाकर मामले में 642900 रुपये बजाप्ता सुमार किया गया त्वरित कार्यवाही कर पुलिस के द्वारा प्राथी की सहानुभूति पूर्वक सहायता कर कार्यकुशलता का परिचय दिया गया