भोपाल । कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा होने के बाद अब जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित करने की संभावना है। सर्वे के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जुलाई माह में सूची घोषित करने की बात कही थी, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की अनुमति के बिना सूची घोषित नहीं की जा सकी। इस सूची में 66 विधानसभाओं के नाम आने की संभावना है।
भंवर जितेंद्रसिंह, जो कांग्रेस शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, को मध्यप्रदेश में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं रणदीपसिंह सुरजेवाला की नियुक्ति भी ऑब्जर्वर के रूप में की गई है। इसके बाद अब कांगे्रस में उम्मीदवारों के चयन से संबंधित गतिविधि तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि इसी माह अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों का निर्णय ले लिया जाएगा और जो जीतने वाले चेहरे हैं, उनके नाम पहले दौर की सूची में आ जाएंगे। यह सूची जुलाई माह के अंत में घोषित होने वाली थी और कमलनाथ द्वारा करवाए गए सर्वे के आधार पर इन नामों को फाइनल घोषित कर दिया गया था।