अमन सहरावत ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, टूर्नामेंट के अगले चरण में दिखाएंगे अपने कौशल
भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 बाउट में उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से हराया।
अमन ने दूसरे पीरियड में दो मिनट पहले ही तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपना पहला मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। एशियाई चैंपियन अपने अगले मुकाबले में विश्व चैंपियन पहलवान अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव से भिड़ेंगे।
वहीं, अगर अमन फाइनल में पहुंचते हैं तो ईगोरोव रेपेचेज राउंड में जगह बना सकते है। स्कोर: अमन सहरावत (IND) ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 कुश्ती मुकाबले में व्लादिमीर एगोरोव (MKD) के खिलाफ 10-0 से जीत दर्ज की। अमन क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।