नवसारी | केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कश्मीर समस्या के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसका समाधान का श्रेय मोदी सरकार को जाता है| गुरुवार को अहमदाबाद जिले के झांझरका में गुजरात गौरव यात्रा का प्रस्थान कराने के बाद अमित शाह नवसारी पहुंचे| नवसारी में गौरव यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने धारा 370 को लागू किया, जिससे कश्मीर में अशांति फैली| देश के प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा थी कि कश्मीर से धारा 370 रद्द हो और इसका श्रेय मौजूदा मोदी सरकार को जाता है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेएक झटके में धारा 370 रद्द कर कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ जोड़ दिया| बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने गुजरात दौरे के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कश्मीर की समस्या के लिए जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बताया था| अमित शाह ने गुरुवार को दक्षिण गुजरात के उमरगाम से उत्तरी गुजरात के अंबाजी तक पट्टी के आदिवासी वोटरों को रिझाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी यात्रा का प्रारंभ कराया| इस मौके पर अमित शाह ने वनबंधु कल्याण योजना जरिए आदिवासी क्षेत्रों की सूरत बदलने का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के 9 करोड़ आदिवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न योजनाएं शुरू कर उनके विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और रु. 1 लाख करोड़ आवंटित किए हैं|