Salman Khan House Firing Case: अनुज थापन की मौत के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से एक बड़ा फैसला सामने आया है. कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि आरोपी अनुज थापन की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं हुई है. दरअसल 8 महीने पहले 14 अप्रैल 2024 को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई के घर पर बाहर से फायरिंग की गई थी. सलमान मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने अनुज थापन को गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई. पुलिस की तरफ से कहा गया था कि अनुज ने पुलिस थाने की जेल के शौचालय में आत्महत्या कर ली. हालांकि अनुज की परिवार की तरफ से ये आरोप लगाया गया था कि जेल में उसकी हत्या की गई है. इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

शुक्रवार 6 दिसंबर को मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट का हवाला दिया है. हाईकोर्ट ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी अनुज थापन की मौत जेल में पुलिस की पिटाई से नहीं हुई है. आप हमें बताइए कि 18 साल के लड़के को जो मामले में प्रमुख आरोपी भी नहीं था उसे कोई क्यों मारना चाहेगा? रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्षों से ये समझ में आता है कि सीसी टीवी के फुटेज के मुताबिक अनुज अकेले ही बाथरूम में गया, वहां मौजूद बाल्टी को उल्टा करके उसपर खड़ा हुआ और फिर अनुज ने अपने आप को फांसी लगा ली.

आगे कोर्ट की तरफ से ये भी पूछा गया कि वो खुद शूटर नहीं था. वो सरकारी गवाह बनकर पुलिस की इस मामले में मदद कर सकता था. लेकिन सीसी टीवी के फुटेज से साफ नजर आता है कि अनुज उस समय बहुत बेचैन था, इधर-उधर घूम रहा था. सलमान खान केस की बात करें तो अभी भी एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई और गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. लेकिन वे अपने रूटीन वर्क और प्रोफेशन में पूरी तरह से एक्टिव हैं. फिलहाल वे बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं.