राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में अन्वेषा ठाकुर प्रथम

भोपाल : राज्य स्तरीय (रीजनल) पेंटिंग प्रतियोगिता में इंदौर में आईसीएसई बोर्ड के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से आये हुये प्रतिभागियों के मध्य संपन्न सब जूनियर लेवल में कु. अन्वेषा ठाकुर ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कु. अन्वेषा माउण्ट कार्मेल स्कूल (अरविन्द विहार) भोपाल में कक्षा 7वीं में अध्ययनरत हैं। नेशनल लेवल काम्पीटिशन का आयोजन अक्टूबर माह में अहमदाबाद में होना है, जिसमें देश के सभी राज्यों के चयनित विद्यार्थी शामिल होंगे।
कु. अन्वेषा ठाकुर ने एसोसियेसन ऑफ स्कूल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट द्वारा 2 अगस्त 2025 को एमएसबी एजूकेशनल इंस्टीटयूट में यह उपलब्धि हासिल की है।
विगत वर्ष भी कु. अन्वेषा ने मुम्बई में नेशनल लेवल प्रतियोगिता में म.प्र. का प्रतिनिधित्व किया था।