सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड बनाने के बाद भारत की युवा टीम पर अब इनाम भी बरसने लगे हैं। भारतीय टीम ने शनिवार रात एंटीगा में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। खिताबी पंच लगाने के बाद खिलाड़ियों पर अब इनाम बरसने लगे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ के लिए भी ईनामों की घोषणा की है। BCCI सचिव जय शाह ने भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद ट्वीट किया, 'अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगा। आपने हमें गौरवान्वित किया है।' पूर्व कलात्मक बल्लेबाज और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ वेस्टइंडीज में थे। 

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाने के बारे में लिखा, 'अंडर-19 टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्टर्स को इतने शानदार तरीके से वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। हमारे द्वारा 40 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है भारतीय टीम के लिए दिनेश बाना ने शानदार छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया।