भोपाल ।   कोरोना काल में लंबे समय तक बंद रहे सिनेमाघरों की रौनक फिर से लौट आई है। यही वजह है कि शहर में पहले से स्थित सिनेमाघर तो दर्शकों से गुलजार हैं ही अब नये सिनेमाघर भी खुलने लगे हैं। उपनगर कोलार के बाद भेल क्षेत्र में सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की सौगात देने के लिए डीडीएक्स रीगल सिनेमा का शुभारंभ पांच जून से किया जा रहा है। यहां पहला शो हालिया रिलीज 'सम्राट पृथ्वीराज" का है, जिसकी तारीफ प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ट्वीट के माध्यम से कर चुके हैं। सिनेमा हाल बैठक क्षमता 240 लोगों की है। जिसमें सुपीरियर क्वालिटी साउंड सिस्टम के साथ दर्शकों को मनोरंजन के नए आयामों का एहसास होगा। सिनेमा हाल में फूड कोर्ट की व्यवस्था भी की गई है। इसमें इंडियन, कांटिनेंटल, इटालियन, फूड की श्रृंखला उपलब्ध रहेगी। यहां स्थित कैंटीन लाबी में परिवारजन एक साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी उठा सकेंगे। केंटीन को युवाओं के हिसाब से बनाया गया है।

एक माह तक पार्किंग निश्शुल्क : रीगल होम्स के सीएमडी केएल शर्मा ने बताया कि भेल क्षेत्र में सिनेमा हाल न होने के कारण दर्शकों को शहर के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता था। भेल क्षेत्र का एकमात्र सिनेमा हाल नटराज विगत लगभग 38 वर्षों से बंद है। अवधपुरी के रीगल सिविक सेंटर पर यह सिनेमा हाल लोगों की पारिवारिक जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है। सिनेप्लेक्स में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है। जहां पर बड़ी संख्या में चार पहिया और दो पहिया वाहन एक साथ सुरक्षित रूप से खड़े किए जा सकेंगे। रीगल सिनेमा में दर्शकों के एंट्री एवं एग्जिट हेतु प्रथक- प्रथक व्यवस्था की गई है। शर्मा ने बताया कि रीगल सिनेमा के माध्यम से भेल क्षेत्र और आसपास के गांवों के दो लाख लोगों को सुविधा मिलेगी। इसके बाद इंद्रपुरी में टाकीज खोलने की योजना है।