वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन (एसओटीयू) संबोधन को अनुमाति 3.82 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा। रेटिंग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2020 के आखिरी एसओटीयू को 3.72 करोड़ लोगों ने देखा था, जो रिकॉर्ड बाइडन ने अपने पहले संबोधन के साथ ही तोड़ दिया। हालांकि, वह ट्रंप के 2018 के पहले संबोधन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएं। उस समय उनके भाषण को टीवी पर 4.56 करोड़ लोगों ने देखा था। आंकड़ों के अनुसार, बाइडन के 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला के बाद संसद में दिए पहले भाषण को 2.7 करोड़ लोगों ने देखा था, जबकि ट्रंप के संसद के पहले संबोधन को 4.77 करोड़ लोगों ने देखा था।
एजेंसी ने 16 नेटवर्क और चैनल पर दर्शकों की संख्या को मापा, जिन्होंने मंगलवार के लगभग एक घंटे के बाइडन के भाषण को ‘लाइव’ प्रसारित किया था। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक औसतन 72 लाख लोगों ने ‘फॉक्स न्यूज चैनल देखा। इसके बाद, औसतन 63 लाख लोगों ने ‘एबीसी, 49 लाख लोगों ने ‘सीबीएस’, 48 लाख लोगों ने ‘सीएनएन’, 47 लाख लोगों ने ‘एनबीसी’, 41 लाख लोगों ने ‘एमएसएनबीसी’ और 19 लाख लोगों ने ‘फॉक्स’ चैनल देखा।