Bitcoin और Ether में गिरावट
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की खरीद-बिक्री में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों को निराशा हाथ लगी है। दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के प्राइस में सोमवार को 0.6 पर्सेंट की कमी आई है। बिटकॉइन सोमवार को 19,188 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय और बड़ी क्रिप्टोकरंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में भी गिरावट देखी गई। ईथर सोमवार को 1 पर्सेंट गिरावट के साथ 1,293 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल क्रिप्टो कैप पिछले 24 घंटे से 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे दिखाई दे रहा है। CoinGecko के अनुसार सोमवार को ग्लोबल क्रिप्टो कैप 966 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार में इस उतार-चढ़ाव को देखते हुए ग्लोबल क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि बिटकॉइन के कारोबार में पिछले महीने की तुलना में इजाफा हुआ है और लगातार यह 19,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रही है। हालांकि, खरीददारों की सुस्ती के कारण बिटकॉइन पिछले सप्ताह खुद को 20,000 डॉलर के ऊपर रखने में नाकाम रही है। इदुल पटेल कहते हैं कि अगर बिटकॉइन 19,500 डॉलर को पार कर जाती है तो बहुत जल्द इसका रेसिस्टेंस 20,000 डॉलर पर पहुंच सकता है। लेकिन बिटकॉइन अगर मौजूदा लेवल के नीचे आ जाती है तो हम इसे वापस 18,500 डॉलर के नीचे देखेंगे।