भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा अपने रब की बारगाह में कुर्बानी देने वाले पवित्र त्यौहार ईद-उल-अजहा को अकीदत और खुशियो के साथ मनाया गया। ईद के दिन राजधानी में अलसुबह दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा हैदरी मस्जिद अलीगंज,हुसैनी मस्जिद पीरगेट,बद्री मस्जिद सैफिया कॉलेज,अहमदी मस्जिद कब्रिस्तान,नजमी हाल नूरमहल,बुरहानी मस्जिद कारोद और इंजिनियर मोहल्ला कोहेफिजा में सामूहिक रूप से ईद की विशेष नमाज अदा कर सबकी सुख-समृद्धि के लिए दुआ की। नमाज से पहले बोहरा समुदाय के आमिल साहब ने ईद-उल-अजहा को लेकर रब द्वारा अपने बंदो के लिये दिये गये पाक और अहम सदेश का महत्व बताते हुए कहा की आजमाइश के वक्त हमें अपनी जान से अजीज हर चीज को अपने रब की राह में कुर्बान करने के लिये हरदम तैयार रहना चाहिये। ओर जिस दिन हम उस मुकाम तक पहुचं गये, उस समय हम अपने रब को राजी करने वालो मे शामिल हो जायेगे। आमिल साहब ने अपनी तकरीर में आगे कहा कि यह दिन हमें अपने जिंदगी भर अपने आसपास रहने वाले बेसहारा और गरीबो की मदद करने का भी संदेश देता है, जैसै हम इस दिन सभी गरीब ओर बेसहारा लोगो के खाने ओर उनकी जरुरतो को ध्यान रखते है, उसी तरह हमें साल भर गरीबों की मदद करना चाहिये, क्यूकि मजबूरो की मदद करना भी एक इबादत और रब को राजी करने का सबसे आसान रास्ता है।  ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। विशेष नमाज अदा करने के बाद बोहरा समाज ने प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये स्थान पर रब की राह मे नम ऑखो से अपनी कुर्बानी पेश की।