यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग के 13वें दिन एक अच्छी खबर आ रही है कि दोनों देशों ने सेफ कॉरिडोर को लेकर सहमति जताई है। यूक्रेन से नागरिकों को बाहर निकलने के लिए सुरक्षित गलियारे  मंगलवार को खुल सकते हैं। यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुकने मंगलवार को कहा कि दोनों पक्ष यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी से नागरिकों को निकालने के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक संघर्ष विराम पर सहमत हुए। बसों या निजी कारों में पहला काफिला सुबह 10 बजे  यूक्रेन के पोल्टावा शहर की ओर से रवाना होगा।

उन्होंने कहा कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने इंटरनेशनल रेड क्रॉस को लिखे एक पत्र में इस पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि सूमी से निकाले जाने वालों में भारत और चीन के विदेशी छात्र भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का इस्तेमाल सूमी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए भी किया जाएगा। यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री ने दोहराया कि रूस और बेलारूस में नागरिकों को निकालने के रूसी प्रस्ताव अस्वीकार्य थे। उसने पश्चिमी यूक्रेन की ओर से यूक्रेनियन को निकालने की संभावना के बारे में विस्तार से नहीं बताया।