देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लग्‍जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल को 9.81 करोड़ डॉलर (करीब 729 करोड़ रुपए) में खरीद लिया है। 2003 में तैयार हुआ मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक पॉपुलर लक्जरी होटल है। ये सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में है। रिलायंस ने पिछले साल ब्रिटेन के आइकॉनिक कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट स्टोक पार्क को 57 मिलियन पाउंड (करीब 592 करोड़ रुपए) में खरीदा था।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड ने आज लगभग 9.81 करोड़ डॉलर के इक्विटी प्रतिफल पर कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन की संपूर्ण जारी शेयर पूंजी का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया। जो केमैन आइलैंड्स में शामिल एक कंपनी है और मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी की अप्रत्यक्ष मालिक है। मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित लक्जरी होटलों में से एक है।'

न्यूयॉर्क के मैंडरिन ओरिएंटल दुनियाभर में चर्चित होटल है। इसने AAA फाइव डायमंड होटल, फोर्ब्स फाइव स्टार होटल और फोर्ब्स फाइव स्टार स्पा सहित कई अलॉर्ड्स जीते हैं। रिलायंस फाइलिंग के अनुसार, 2018 में इसका राजस्व 115 मिलियन अमरीकी डॉलर, 2019 में 113 मिलियन अमरीकी डॉलर और 2020 में 15 मिलियन अमरीकी डॉलर था।

होटल इंडस्ट्री में पैर जमा रहे अंबानी- मुकेश अंबानी धीरे-धीरे होटल इंडस्ट्री में अपना पैर जमा रहे हैं। वे ब्रिटेन का मशहूर और आईकॉनिक कंट्री क्लब स्टोक पार्क को भी खरीद चुके हैं। 300 एकड़ में बने इस क्लब को अंबानी ने 592 करोड़ रुपए (5.70 करोड़ पाउंड) में खरीदा है। यह अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की