छिंदवाड़ा ।   चांद पुलिस ने आज अलग-अलग तीन वाहनों से लगभग चार लाख से ज्यादा की राशि बरामद की है। जानकारी के मुताबिक रामनारायण पिता फग्गुलाल चौरियां निवासी बॉस खेदड़ा के वाहन की चेकिंग की गई तो 57200 रुपये बरामद हुए। उपयुक्त राशि कहां की थी? इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। गोपाल दास महेश्वरी निवासी छिंदवाड़ा के वाहन में 177760 रुपये बरामद किए गए, जबकि घुडो चौरियां के पास से एक लाख 80 हजार की राशि बरामद की गई। ये राशि कहां से कहां जा रही थी? इसको लेकर कोई उपयुक्त कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। ऐसे में एसएसटी टीम ने उक्त राशि को जब्त कर लिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार इस तरह की जांच की जा रही है। लगातार वाहन चालकों के पास से नकदी बरामद हो रही है। उपयुक्त दस्तावेज होने के बाद ये राशि लौटा दी जाती है। अब तक इस क्षेत्र में लगभग एक लाख से ज्यादा राशि बरामद की गई है।

तीन वाहनों से ये राशि जब्त की गई 

वाहन चालकों द्वारा उक्त राशि को लेकर कोई उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जिस कारण राशि को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि राशि वह अपने निजी उपयोग के लिए लेकर जा रहे थे। फिलहाल जब तक वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराते तब तक यह राशि पुलिस अभिरक्षा में जब्त रहेगी। गौरतलब हो कि लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।