सनातन धर्म में मंगलवार का दिन भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन विधि विधान से बजरंगबली की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त मंगलवार का व्रत रखा जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो हनुमान जी की उपासना करने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है। साथ ही अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है। इससे करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है।धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। अगर आप भी हनुमान जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन श्रद्धा भाव से हनुमान जी की भक्ति करें। साथ ही पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें। इन मंत्रों के जाप से जीवन में व्याप्त सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं।