रियलमी ने अपने बजट 5G फोन के तौर पर भारत में Realme 9i 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन चमकीली डिजाइन वाले बैक पैनल के साथ आता है, जो इस सस्ते फोन को प्रीमियम लुक देता है। फोन में 6.6 इंच डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन डायनेमिक रैम एक्सपेंशन तकनीक के साथ आता है जो ऐप रिस्पॉन्सिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए 3GB तक वर्चुअल रैम जोड़ता है। इसमें रिफ्लेक्टिव टेक्स्चर के साथ विंटेज सीडी डिजाइन भी है।भारत में Realme 9i 5G की कीमत बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। कंपनी HDFC/ICICI बैंक ऑफर के साथ फोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में पेश कर रही है। फोन मेटालिका गोल्ड, रॉकिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी सेल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।