40 लाख रुपए में हुआ था सौदा 


हैदराबाद । तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चैट जीपीटी के माध्यम से नकल कराने का मामला उजागर हुआ है। पहली बार परीक्षार्थियों ने चैट जीपीटी का इस्तेमाल नकल करने के लिए किया है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। 
 प्रश्न पत्र मिलने के बाद एआई के जरिए, ब्लूटूथ ईयर बड का उपयोग कर परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर बताए गए। नकल करने के मामले में तेलंगाना स्टेट नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के डिविजनल इंजीनियर 35 वर्षीय पूला रमेश को गिरफ्तार किया गया है
40 लाख में हुआ था सौदा
 रमेश को कम से कम 3 प्रश्न पत्रों के जवाब उपलब्ध कराए गए थे। इसके लिए चैट जीपीटी का उपयोग किया गया था। जांच के अनुसार परीक्षा केंद्र के प्राचार्य ने प्रश्न पत्रों की तस्वीर खींचकर भेजी थी। उसके बाद रमेश और उसके साथ चार अन्य परीक्षार्थियों को चेट जीपीटी तकनीकी से उत्तर उपलब्ध कराए गए। इसके लिए परीक्षार्थियों ने 40 लाख रुपए का भुगतान किया था। अब एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है।