सतना में शुक्रवार को कोल महाकुंभ का आयोजन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को सतना में अनुसूचित जनजाति वर्ग का कोल महाकुंभ आयोजित कर रही है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। भाजपा का फोकस अब मध्य प्रदेश कि ओर तेजी से बढ़ रहा है। शाह के दौरे के साथ पार्टी के बड़े नेताओं के प्रदेश दौरे प्रारंभ हो गए हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि वर्षा से पहले समूचे प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं की सभा होगी, इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा सहित अन्य दिग्गज शामिल होंगे। शाह के दौरे को विंध्य के बिगड़े समीकरण सुधारने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है। वे शुक्रवार को सतना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान विंध्य के सभी प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। दिन में वे सतना में कोल महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। विंध्य क्षेत्र में कोल मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और ये बहुजन समाज पार्टी के प्रभाव में रहे हैं। भाजपा से इन्हें जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने शबरी महाकुंभ का भी आयोजन किया था। पिछले चुनाव में विंध्य ने भाजपा को एकतरफा मदद की थी। शनिवार को शाह प्रातः 10 बजे सड़क मार्ग से सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलिकाप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट जाएंगे और 10.50 बजे गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।