रतलाम ।     खाद लूट व डकैती के प्रकरण में फरार चल रहे जिले की आलोट व‍िधानसभा के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने सोमवार शाम करीब 4:45 बजे अपने अभिभाषक के साथ इंदौर के जनप्रतिनिधि विशेष न्यायालय पहुंचकर सरेंडर कर द‍िया। न्यायालय ने चावला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि चावला के इंदौर न्यायालय में सरेंडर करने की सूचना मिली है। न्यायालय में आवेदन देकर प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर चावला को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पहले 10 नवंबर 2022 को सर्वर डाउन होने से दोपहर तक कुछ किसानों को ही खाद वितरण केंद्र आलोट से खाद मिला था। शेष किसान केंद्र पर लाइन लगाकर खाद मिलने के इंतजार में खड़े थे। विधायक चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्रसिंह जादौन व अन्य साथियों ने केंद्र पहुंचकर पावती रखकर किसानों को खाद देने का कहा था। इसे लेकर विधायक तथा केंद्र कर्मचारियों के बीच बहस हुई थी। विधायक ने गोदाम का शटर उठाकर किसानों से खाद लेने के लिए कहा था। कई किसान गोदाम से खाद की बोरियां ले जाने लगे थे। बाद में स्टाक मिलाने पर 28 बोरियां खाद कम पाई थी। उनके अभिभाषक ऋतुराज भटनागर ने बताया कि विधायक मनोज चावला सोमवार को न्यायालय में विशेष न्यायाधीश अरविंद सिंह गुर्जर के समक्ष पेश हुए हैं। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है।