नई दिल्ली । गुजरात में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दल घोषणाओं के पुल के बांध रहे हैं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि गुजरात में सत्ता में आने पर कांग्रेस संविदा कर्मियों को स्थाई नौकरी देगी, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को वापस लाएगी और समय पर पदोन्नति सुनिश्चित करेगी। गांधी ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस का पक्का वादा। संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी मिलेगी, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी, समय पर पदोन्नति मिलेगी।’ उन्होंने ‘कांग्रेस देगी पक्की नौकरी’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘राजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।’ गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है।