बिलासपुर । नगरीय निकाय मंत्री डॉ। शिव डहरिया कहना है की देश फिल्मों से नहीं चलता बल्कि काम करना पड़ता। उन्होंने कहा सिटी बस के लिए नए सिरे से काम किया जाएगा।
अपनेअल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे श्री डहरिया ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार कई योजनाएं चला रही है इससे लोगो को लाभ मिल रहा है। बिलासपुर में सड़क बनाने के लिए 7 करोड़ रुपए दिए गए है जल्द ही सड़क निर्माण का काम किया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर नगर-निगम में जो गांवों को जोड़ा गया है उसमें भी मूलभूत सुविधांए उपलब्ध कराने के लिए काम किए जाएंगे। सिटी बस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए ने सिरे से काम किया जाएगा, क्योकि कोरोना के कारण पूरी ब्यवस्था ठप्प हो गई थी। फि़ल्म कश्मीर फाइल्स के संबंध में उन्होंने कहा कि फि़ल्म अधूरी है आधी चीजो को दिखाया गया है। तथ्यों को छिपाया गया है सारी चीजें नही दिखाई गई है। जब वहां से पंडितों को भगाया जा रहा था देश मे व्ही पी सिंह प्रधानमंत्री थे और भाजपा के सहयोग से केंद्र में सरकार चल रही थी। उस समय इस मुद्दे को लेकर राजीव गांधी ने संसद के सामने धरना दिया था। इसके बाद ही करवाई हुई थी। लेकिन यह देश फिल्मों से नहीं चलती। सवाल जवाब के दौरान शिव डहरिया ने कहा कि मोदी का कहीं तूफान नहीं है, खैरागढ़ हम ही जीतेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हिटलर और उसके मंत्री की तरह झूठ बोलते हैं।