इंदौर । इंदौर की शहर सीमा में आए गांवों व उनकी कालोनियों में नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबीआई) से करोड़ों रूपया कर्ज लिया। पाइप लाइनें डाल दी लेकिन नर्मदा का पानी आज सात साल बाद भी नहीं दिया गया। इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में उमंग पार्क  पदमालय कालेनी विद्या पैलेस विश्वेश्वर धाम लक्ष्मीनगर सहित दर्जनों कालोनियों में एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लेकर पाइप लाइन बिछा दी गई। इन पाइपों से अंबिकापुरी की टंक को जोड़ा जाना है। अशोक नगर तक लाइन जोड़ दी गई है लेकिन आगे का काम ठप है। अब भी जमीन में दबी पाइप लाइन को पानी आने का इंतजार है। नगर निम की लापरवाही का फायदा पानी माफिया को मिल रहा है। इन कालोनियों में बोरिंग से पानी की लोकल व्यवस्था है। इसका पैसा मनमाने तरीके से लोग ले रहे है। कालोनाइजर के बोरिंग के पानी से मोहल्ले के लोग फायदा उठाकर पैसा कमा रहे है। नगर निगम से एडीबी को पैसों का ब्याज दिया जा रहा है लेकिन कमाई कौड़ी की नहीं हो रही है।