बिलासपुर-  बिलासपुर रेंज के तेज तर्रार आईजी रतन डांगी ने अवकाश के बाद राजस्थान से लौटते ही बिलासागुड़ी में जिले के पुलिस अफसरों की लंबी मीटिंग ली,इस अवसर पर आईजी डाँगी ने मीटिंग पर बैठते ही थानेदारो को फटकार लगानी शुरू कर दी,उन्होंने साफ कहा कि एक सफ्ताह में इतने क्राइम कैसे बढ़ गए,इसमे थानेदार क्या कर रहे है,वही आईजी ने लंबित प्रकरण,आपराधिक प्रकरण,के अलावा जुआ सट्टा पर लगाम लगाने के निर्देश दिए,वही उन्होंने सीधे और साफ शब्दो मे कहा कि पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए,साथ ही थाना आने वाले फरियादियों की सुनवाई कर अपराध दर्ज किया जाए,इसमे किसी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, आईजी डांगी ने मीटिंग में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला बदर की कार्रवाई करने के लिए भी गुंडे बदमाशो की सूची तैयार करे,और हर थानेदार अपने अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अपराधियो की धड़पकड़ करे,यहां तक पुलिस आमजनता के बेहतर सम्बन्ध रखकर अपराधियो के मन में खौफ पैदा करे,ताकि कोई भी अपराधी घटना को अंजाम देने से पहले सोचे,इधर उन्होंने अंत मे राजपत्रित अधिकारियो और थानेदारो को और भी दिशा निर्देश देकर फटकार लगाई। मीटिंग में जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, गरिमा द्विवेदी, सीएसपी स्नहेहिल साहू ,एसडीओपी कोटा अरोरा एवम् जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।