शहडोल ।   शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के देवरा गांव में चार मार्च से लापता व्यक्ति का शव घर से महज 200 मीटर की दूरी पर एक कुएं में मिला है। परिजन मामले को हत्या बता रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जयसिंहनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मंगल जायसवाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी देवरा, चार मार्च को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार देर शाम घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित सुरेश उपाध्याय के कुएं में उसका शव मिला है। पुलिस के अनुसार मंगल जब घर से निकला तो वह कपड़े पहने हुए था। उसका शव जब कुएं से निकला गया है तो वह केवल अंडरवियर में मिला है। इस पूरे मामले को परिजन हत्या बता रहे हैं। मृतक के रिश्तेदार विनोद ने बताया कि उसके जीजा मंगल चार मार्च से घर से लापता हो गए थे। लगातार तलाश की जा रही थी। बुधवार शाम जब परिजन आसपास के कुएं में और तालाबों में तलाशना शुरू किया तो घर से 200 मीटर की दूरी पर कुएं के बाहर एक चप्पल दिखाई दी। परिजनों को पता लगा कि इस कुएं में कुछ है। शक के आधार पर पुलिस के साथ परिजनों ने कुएं में जब सर्चिंग की तो मृतक का शव वहां मिला है। पुलिस का कहना है शव के साथ एक साइकिल भी मिली है। परिजनों का कहना है कि यह साइकिल मृतक की नहीं है। मामले मैं ने पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। घटनास्थल पर साइकिल मिलना व मृतक के शरीर पर कपड़े न मिलना घटना को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।