बिटक्वाइन समेत टॉप 10 में शमिल डिजिटल करेंसी
मंगलवार को बिटक्वाइन के दाम में तेजी आई और यह 7.33 फीसदी चढ़ गया। इस तेजी के साथ बिटक्वाइन की कीमत 2,03,520 रुपये बढ़कर 29,81,943 रुपये हो गई। इस कीमत पर इसका मार्केट कैप बढ़कर 51.8 खरब रुपये हो गया है। दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में भी तेजी आई और इसका दाम 7.42 फीसदी उछल गया।
साल 2022 की शुरुआत से ही बुरे दौर से गुजर रहा क्रिप्टो बाजार आखिरकार मंगलवार को कुछ संभला सा नजर आया। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन समेत टॉप 10 डिजिटल करेंसी में शामिल ज्यादातर डिटिजल करेंसी फायदे में रहीं, हालांकि इनमें आई ये तेजी बीते दिनों आई भारी गिरावट की भरपाई नहीं कर पा रहीं।
बिटक्वाइन का दाम 2 लाख से ज्यादा बढ़ा
बिटक्वाइन दुनियाभर के लोगों की पहली पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी है। बीते कुछ दिनों से जारी भारी गिरावट के चलते इसकी कीमत आधी रहकर अपने निचले स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, मंगलवार को इसके दाम में तेजी आई और यह 7.33 फीसदी चढ़ गई। इस तेजी के साथ बिटक्वाइन की कीमत 2,03,520 रुपये बढ़कर 29,81,943 रुपये हो गई। इस कीमत पर इसका मार्केट कैप बढ़कर 51.8 खरब रुपये हो गया है। दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में भी तेजी आई और इसका दाम 7.42 फीसदी उछल गया। इसके साथ ही इसका दाम 13,746 रुपये बढ़कर 1,99,127 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही पोल्काडॉट क्वाइन के दाम में 3.17 फीसदी की तेजी आई और इसका दाम बढ़कर मंगलवार को 1469 रुपये हो गया।