भोपाल ।  प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच दूरियां बढ़ी हैं। बुधवार को यह एक बार फिर साफ नजर आई। दोनों एक ही फ्लाइट से राजा भोज विमानतल पहुंचे पर दूरी बनाकर रखी। दिग्विजय सिंह अकेले किनारे-किनारे चलते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता किसी से छुपी नहीं है और यह समय-समय पर स्पष्ट रूप से नजर भी आती रही है। कमल नाथ सरकार के अल्पमत में आने का कारण सिंधिया का कांग्रेस का साथ छोड़ना था। इसका कारण भी दोनों के बीच की खींचतान को ही माना जाता है।

अब स्थिति यह हो गई है कि दोनों एक-दूसरे को घेरने का कोई भी अवसर हाथ से नहीं जाने देते हैं। दूरियां इतनी अधिक हो गई हैं कि एक-दूसरे के सामने आने तक से कतराने लगे हैं। बुधवार को यह स्पष्ट नजर भी आया, जब दोनों एक ही फ्लाइट से भोपाल पहुंचे पर दूरी बनाकर रखी। समर्थकों ने अपने-अपने नेता का स्वागत किया।