सनातन धर्म में सप्ताह हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी तरह सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार का दिन शिवजी का प्रिय है. इसलिए इस दिन भोलेनाथ की पूजा-व्रत करने वाले जातक को कारोबार में तरक्की मिलती है. इसके अलावा शिवजी की कृपा से धन का लाभ मिलता है. सोमवार को भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. लेकिन, कुछ लोग जानकारी के अभाव में वे कार्य भी कर जाते हैं, जिनकी मनाही होती है. ऐसा करने से भोलेनाथ और पूजा का लाभ नहीं मिलता है. अब सवाल है कि आखिर सोमवार को किन कामों को नहीं करना चाहिए? कौन से काम करने शिवजी प्रसन्न होते हैं?

सोमवार के दिन इन कामों को करने से बचें

इस दिशा में यात्रा न करें: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, सोमवार के दिन पूर्व, उत्तर या आग्नेय दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. यदि किसी वजह से करना ही पड़े तो शिवजी की पूजा के बाद ही करें. इस दौरान उनसे अपनी मजबूरी के लिए क्षमा याचना करें.

ये चीज न खाएं: सोमवार के दिन शक्कर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वाले जातकों को पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलेगा. इसलिए कोशिश करें कि, चीनी के साथ मिठाइयों का सेवन भी न करें.

ऐसे वस्त्र न पहनें: सोमवार को शिव की पूजा में सफेद वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा, दूध का दान भी नहीं करना चाहिए. इन दोनों काम करना भी शुभ नहीं माना जाता है. इस दिन तामसिक भोजन करने से भी बचें.

ये काम भी न करें: सोमवार के दिन लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए और किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, देवों के देव भगवान शिव को पीले मिठाई का भोग भी नहीं लगाना चाहिए.

सोमवार के दिन क्या करें: सोमवार के दिन शिवलिंग पर चंदन,अक्षत, दूध, गंगाजल और तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और सूर्योदय के दौरान शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए. इस दिन आप गरीबों को भोजन और दान जरूर कराना चाहिए.