समर सीजन में फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेस काफी अच्छी लगती हैं। फ्लोरल प्रिंट की सबसे खास बात यह है कि आप इसे पार्टी, कैजुअल और डेट जैसे कई फंक्शन्स पर पहन सकते हैं। फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट्स कैरी करते हुए आपको बेसिक बातों का ध्यान रखना होता, जिससे कि आपकी स्टाइलिंग परफेक्ट लग सके। फ्लोरल प्रिंट शर्ट के साथ आपको बॉटम वेयर के साथ कुछ मिस्टेक करने से बचना चाहिए। कुछ ट्राउजर ऐसे होते हैं, जिन्हें फ्लोरल प्रिंट शर्ट के साथ टीमअप करने से बचना चाहिए।   

चेक प्रिंट- प्रिंट के साथ प्रिंट वाले आउटफिट टीमअप करना फैशन ब्लंडर है। जैसे, फ्लोरल प्रिंट के साथ अगर आप चेक प्रिंट स्कर्ट या पैंट्स पहनते हैं, तो इससे आपका लुक खराब हो जाएगा। 

फ्लोरल प्रिंट- आप अगर फ्लोरल प्रिंट शर्ट को फ्लोरल प्रिंट बॉटम के साथ मैच करने जा रहे हैं, तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। ऐसा करने से आपकी ड्रेस नाइट सूट से ज्यादा कुछ नहीं लगेगी। 

पोलका डॉट प्रिंट - पोलका डॉट प्रिंट जिसे बॉबी प्रिंट भी कहा जाता है, फ्लोरल की तरह यह भी एवरग्रीन फैशन है। आप अगर फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट पहन रहे हैं, तो आपको इसके साथ आपको पोलका डॉट प्रिंट को गिव अप करना पड़ेगा। 

न्यूजपेपर प्रिंट- आप अगर फ्लोरल प्रिंट के साथ न्यूजपेपर प्रिंट को टीमअप करने की सोच रहे हैं, तो इस ख्याल को यही छोड़ना ही समझदारी है क्योंकि इस ड्रेसिंग से आप सिर्फ कार्टून नजर आएंगे। फ्लोरल के साथ हमेशा सॉलिड कलर ही चुनें।