द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी: आज इन राशियों को मिलेगा गजानन का आशीर्वाद
मेष: न तो विरोधियों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही नुक्सान पहुंचा सकने की उनकी नैगेटिव फोर्स का कम अनुमान लगाएं।
वृष: किसी उलझी, रुकी समस्या को सुलझाने के लिए संतान का सहयोग लेना फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
मिथुन: किसी अदालती काम को हाथ में लेने या अदालत में पेश होने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी। मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : मित्र, कामकाजी साथी आपके साथ सहयोग करेंगे व तालमेल रखेंगे तथा आपकी किसी समस्या को सुलझाने के लिए हैल्पफुल रहेंगे।
सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी मगर गले में खराबी की आशंका रह सकती है।