मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। चुनावी घोषणा पत्र से पार्टी का एक बार फिर असली चेहरा उजागर हो गया है। दरअसल चुनावी घोषणा पत्र में पार्टी ने उन सभी योजनाओं को लागू करने का आश्वासन दिया है, जिसे पार्टी ने सत्ता में आने के बाद तुरंत बंद कर दिया था। तेंदूपत्ता तोड़ने वाली आदिवासी जनजाति को कांग्रेस ने 4000 हजार रुपए प्रति मानक बोरा देने का वादा किया है, जबकि इससे पहले अपने कार्यकाल में आदिवासियों को मिलने वाली सहायता राशि बंद कर दी गई थीं। सनातन धर्म का मजाक बनाने वाली पार्टी ने श्री राम वन गमन पथ और सीता माता मंदिर बनाने का वादा भी घोषणा पत्र में किया था, निश्चित रूप से कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर समझने वाली जनता घोषणा पत्र का जवाब वोट से देगी।
मंगलवार को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सूत्रों की मानें तो भाजपा दल में कांग्रेसी घोषणा पत्र को लेकर कटाक्ष शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि पार्टी ने नया घोषणा पत्र बनाने की भी जहमत नहीं की है, इसलिए ऐसी योजनाओं को भी शामिल किया गया है जिसे कांग्रेस ने सत्ता संभालने के बाद बंद कर दिया था। किसानों का ऋण माफ करने की घोषणा करने के बाद कांग्रेस के काल में किसानों का किसी तरह का ऋण माफ नहीं किया गया, जबकि वर्ष 2023 के घोषणा पत्र में एक बार किसानों के कृषि ऋण माफ करने की बात कही गई है। मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, 101 बिंदुओं को गारंटी देने के साथ ही पार्टी ने कुछ नये वचन का भी दावा किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में शुरू गई लाड़ली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस ने मेरी बिटिया रानी योजना लागू करने की बात कही है, जिसमें जन्म से विवाह होने तक बिटिया को 2 लाख 51 हजार रुपए तक की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से पार्टी ने नारी सम्मान निधि के रूप में महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए तक की सहायता राशि देने का वादा किया है, हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इस राशि को पहले ही बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा की जा चुकी है। कांग्रेस सनातन के सहारे ही इस चुनाव में अपनी नैया पार लगाना चाह रही है, इसलिए घोषणा पत्र में श्री राम वन गमन पथ को तन्मयता के साथ पूरा करने और सीता माता मंदिर बनाने का भी वादा किया है। वहीं भाजपा जहां महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर उपलब्ध करा रही है, कांग्रेस 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने के वादे के साथ चुनाव जीतना चाह रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेसी चुनावी घोषणा पत्र ने चुनाव जीतने से पहले कांग्रेस को हरा दिया, चुनावी वचन पत्र में कांग्रेस ने सिर्फ पुराने झूठे वादे किए हैं।