भोपाल । राजधानी में तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। इस घटनाओं में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। आग की शुरुआत टीटी नगर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग से हुई, जहां चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट की वजह से ई-रिक्शा जलकर राख हो गया। वहां तैनात पार्किंग कर्मचारियों ने समय रहते आसपास खड़े वाहनों को दूर कर दिया। जिससे बड़ा हादसा बच गया। आग लगने की दूसरी घटना सलैया में हुई । यहां फर्नीचर दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग से यहां रखा सभी सामान जल गया। जबकि तीसरी आग की घटना कटारा हिल्स स्थित आश्रम कालोनी की है, यहां भी आग से गृहस्थी का सामान जल गया। कोलार फायर स्टेशन प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि सलैया में आकृति ईको सिटी के पास जिस स्थान पर फर्नीचर दुकान में आग लगी थी। इसके बगल में बहुमंजिला इमारत है। लेकिन फर्नीचर दुकान में इतनी भीषण आग लगी थी कि इसकी लपटों ने बहुमंजिला इमारत के फ्लैट्स को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे तीसरी मंजिल में स्थित एक फ्लैट में रखा गृहस्थी का सामन भी जल गया। हालांकि एक घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया गया। नगर निगम के अग्निशमन शाखा के प्रभारी रामेश्वर नील ने बताया कि इलेक्ट्रिक रिक्शा के चार्जिंग पाइंटर पर शार्ट सर्किट से आग लगी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। जिससे आग पूरे रिक्शा में फैल गई। आग से बैटरी भी फूट सकती थी, लेकिन उससे पहले ही आग बुझा दी। जिस जगह इलेक्ट्रिक रिक्शा खड़ा था, उसके पास में 15 से ज्यादा कार, जीप और टूव्हीलर खड़े थे। यदि दिन में आग लगने की घटना होती तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी, क्योंकि पार्किंग में दिन में बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी होती है। इससे फायर अमला भी तुरंत मौके पर नहीं पहुंच पाता।