कोलंबो| श्रीलंका में पिछले 72 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई है और 13,902 घरों के 55,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) के हवाले से बताया कि बारिश का मौसम बुधवार तक जारी रहेगा।

इस बीच, सिंचाई निदेशक (जल विज्ञान) एस.पी.सी. सुगीश्वर ने कहा कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा।

डीएमसी ने रविवार को कहा कि प्रतिकूल मौसम को देखते हुए छह जिलों के लिए भूस्खलन की चेतावनी को बढ़ा दिया गया है।

मौसम विभाग ने कहा कि मौजूदा भारी बारिश देश के पास इंटरट्रॉपिकल कन्वर्जेंस जोन (आईटीसीजेड) के प्रभाव के कारण हो रही है।