पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन बोले- मुझे पार्टी व पद से हटा दो, लेकिन पुरानी पेंशन लागू करो
बालाघाट । अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बालाघाट विधायक और पूर्व मंत्री तथा मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है। लालबर्रा में आयोजित विकास यात्रा में शुक्रवार शाम को उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन की जरूरत होती है। इस मांग के बाद अगर मुझे पार्टी बाहर निकालना चाहे तो, निकाल दे, लेकिन आगे भी वे पुरानी पेंशन लागू करने के पक्ष में हमेशा खड़े रहेंगे। इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन लागू करो... के नारे भी लगाए। मेरी आवाज दिल्ली तक पहुंचाओ : पूर्व मंत्री बिसेन ने कहा कि छिंदवाड़ा में पत्रकारवार्ता में पुरानी पेंशन को लेकर मेरी राय पूछी गई थी। मैंने कहा था कि जिस तरह बुढ़ापे में पति को पत्नी की और पत्नी को पति की जरूरत होती है, उसी तरह एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को बुढ़ापे में पेंशन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज दिल्ली तक पहुंचाओ और लाखों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाओ। अगर पार्टी निकाल दे तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आपके घर का चूल्हा नहीं जलेगा तो मुझे फर्क पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लोगों की बद्दुआएं नहीं चाहिए।