अडानी ग्रीन में हिस्सेदारी बेचेगी फ्रांस की कंपनी
फ्रांस की Total Energies SE गौतम अडानी समूह की कंपनी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में कुछ हिस्सेदारी घटाने के मूड में है। Total Energies के सीईओ पैट्रिक पाउने ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि फ्रांस के कंपनी की अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20% हिस्सेदारी है। फ्रांस की एनर्जी फर्म ने साल 2021 में 2 बिलियन डॉलर में हिस्सेदारी खरीदी थी। अगस्त के अंत तक यह हिस्सेदारी लगभग 10 बिलियन डॉलर वैल्यू की थी।
पैट्रिक ने कहा कि अपनी होल्डिंग में कटौती की हमारी कोई योजना नहीं है। अगर कटौती की भी जाएगी तो वो मामूली होगी और केवल अपने शुरुआती निवेश में से कुछ की भरपाई करने के लिए होगी। सीईओ का मानना है कि अडानी ग्रीन की बैलेंस शीट सुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने ये स्पष्ट किया कि हम अडानी ग्रीन के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस साल अडानी ग्रीन के शेयर 50% से ज्यादा चढ़ गए हैं। हालांकि, इस महीने अब तक अडानी ग्रीन के शेयर में 15% से ज्यादा की गिरावट आई है। वर्तमान में यह स्टॉक करीब 2 फीसदी चढ़कर 2090 रुपये के पार पहुंच गया है।एशिया के सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी ने 2030 तक पूरी ग्रीन एनर्जी सप्लाई चेन में लगभग 70 बिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया है। उनके समूह का लक्ष्य इस दशक के अंत तक दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादक बनना है।