भारतीय खिलाड़ियों की ओलंपिक 2024 में भागीदारी के खेल और शेड्यूल जारी, जाने 25-27 जुलाई का शेड्यूल
पेरिस ओंलपिक्स की शुरुआत हो चुकी है. भारत के कुल 117 एथलीट्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, पारुल चौधरी जैसे एथलीट्स भी ओलंपिक्स में दिखाई देंगे. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत 25 जुलाई को तीरंदाजी के साथ अपनी जर्नी शुरू करेगा. आइए जानते हैं ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल. हम जानेंगे कि कौन से एथलीट किस खेल में हिस्सा ले रहे हैं और वो कब और कितने बजे से परफॉर्म करते हुए दिखेंगे.
25 जुलाई, गुरुवार
तीरंदाजी: वुमेंस व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड (दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, भजन कौर) दोपहर 1:00 बजे.
तीरंदाजी: मेंस के व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड (बी धिराज, तरुंडीप राय, प्रवीण जाधव) शाम 5:45 बजे.
26 जुलाई, शुक्रवार
उद्घाटन समारोह , रात के 11.30 बजे
27 जुलाई, शनिवार
बैडमिंटन: (दोपहर 12 बजे से)
मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज (एच एस प्रानॉय, लक्ष्मण सेन),
वुमेंस सिंगल ग्रुप स्टेज (पी वी सिंधु)
मेंस डब्लस ग्रुप ग्रुप स्टेज (सत्विकसैराज रैंकर्डी और चिराग शेट्टी)
वुमेंस डबल्स ग्रुप स्टेज (तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोंनप्पा) दोपहर 12 बजे
रोइंग: मेंस के सिंगल स्कल्स हीट (बलराज पंवार) , दोपहर 12:30 बजे से
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम क्वालिफिकेशन (संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलावेनल वलारिवन, रमिता जिंदल) , दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग : 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस क्वालिफिकेशन (सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा) दोपहर 2:00 बजे
टेनिस: पहला राउंड मैच दोपहर 3:30 बजे
मेंस सिंग्ल (सुमित नागल)
मेंस डब्लस (रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी)
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस क्वालिफिकेशन (रिदम सांगवान, मनु भकर) , शाम 4 बजे
टेबल टेनिस: शाम 6:30 बजे
मेंस सिंगल (शरथ कमल, हरमीत देसाई)
वुमेन सिंगल (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला) प्रारंभिक राउंड
बॉक्सिंग: वुमेंस के 54 किग्रा (प्रीति पवार), शाम 7 बजे
हॉके: मेंस ग्रुप बी , भारत v न्यूजीलैंड , रात 9:00 बजे