भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में कचरे पर पैट्रौल डालकर आग लगाते समय उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलसी युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम पांजरा, थाना देवरी जिला रायसेन की रहने वाली 29 वर्षीय दीक्षा लोधी पिता देवेंद्र लोधी विष्णु हाइटेक सिटी बावड़िया कला में रहती थी। बीती 2 मार्च को वह घर की साफ सफाई करने के बाद इकटठा हुआ गीला कचरा जला रही थी। काफी कोशिशो के बाद भी जब गीले कचरे में आग नहीं लग सकी तब उसने कचरे पर पेट्रोल छिड़क दिया। लेकिन पहले से आग लगाने के प्रयास में कचरे में सुलग रही चिंगारी के कारण अचानक आग का भभका उठा जिसकी चपेट में आकर दीक्षा भी आ गई। उसके चीखने की आवाज सुनकर परिवार वालो ने उसे जैसै-तैसै आग की चपेट से छुड़ाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार बीती रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार कचरे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाते समय युवती को अनुमान नहीं रहा होगा की पेट्रोल के कारण आग तेजी से भड़कर कर उसे भी अपनी चपेट में ले लेगी। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।